पौड़ी। पूरे जिले में विकास की धूरी कहे जाने वाले विकास भवन के सभागार का कायाकल्प हो रहा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह सभागार जल्द ही नए अंदाज में नजर आएगा। आधुनिक तकनीकों से बनाए जा रहे इस सभागार की पहली बैठक इसी महीने के अंत तक होने के आसार हैं।जिले में विकास का खाका तैयार करने के लिए बनाया गए विकास भवन के सभागार में इन दिनों नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। सभागार किसी भी तकनीक से वंचित न रहे इसके लिए करीब 35 लाख की धनराशि खर्च की जा रही है।
जिसको पूरी तरह से साउंड प्रूफ बनाया गया है। यही नहीं खिड़कियों को भी पहले के की अपेक्षा सुंदर आयताकार रूप दिया गया है। पुरानी मैटिंग की जगह फर्श को वुडटच से चमचमाती फिनिशिंग दी जा रही है। इसके अलावा प्रकृति प्रेमी डीएम पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल के निर्देश पर हिमालय की लंबी श्रृंखला की भी शानदार पेंटिंग को साउंड प्रूफ पैनलों के ऊपर से लगाई है। विकास भवन का पूरा निर्माण 1 जुलाई 2008 को तत्कालीन ग्राम्य विकास व पंचायत राज मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया। हालांकि सीडीओ कार्यालय सहित कई अन्य विभाग साल 2000 में निर्माणाधीन विकास भवन में शिफ्ट हो चुके थे। करीब 19 साल में ही सभागार की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी। जो कि बरसात होने पर टपकता भी था। जिस पर डीएम पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए आरईएस विभाग को सभागार के कायाकल्प की जिम्मेदारी सौंपी। आरईएस के एई मुकेश भट्ट ने बताया कि जिला प्लान से करीब 35 लाख की धनराशि से सभागार का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसमें रूफिंग, साउंड प्रुफ वॉल, वुड लेमिनेटेड फ्लोर आदि से सभागार को नया लुक दिया जा रहा है।